दोस्त-दोस्त ना रहा; महबूबा आज ही दे सकती हैं इस्तीफा

वैन (जम्मू ब्यूरो) :: जम्‍मू-कश्‍मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन वापस ले लिया है। 87 सीटों वाली जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में भाजपा के पास 25 सीट और पीडीपी के पास 28 सीटें हैं। भाजपा के जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रभारी राम माधव ने इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में अब पीडीपी के साथ मिलकर सरकार चलाना संभव नहीं है। राम माधव के अनुसार एक विशेष बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया कि पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया जाए। राम माधव ने कहा कि हमने सबकी सहमति से आज यह निर्णय लिया है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा अपनी भागीदारी को वापस लेगी। अब गठबंधन को लेकर आगे चलना संभव नहीं है। जनता के जनादेश को ध्यान में रखकर हमने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार चलाने का निर्णय लिया था। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है। हाल में ही वहां एक वरिष्‍ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या कर दी गई थी। केंद्र हमेशा जम्मू-कश्मीर सरकार को मदद देती रही है। जम्मू-कश्मीर को 80 करोड़ रुपये का विकास का पैकेज दिया गया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद जाकर वहां के हालात का समय-समय पर जायजा लिया। लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

Responses

Leave your comment