मथुरा पुलिस पर दो लोगों को छोड़ने के लिये 80 हजार रिश्वत का महिला ने लगाया आरोप

वैन (गोकुल शर्मा - मथुरा) :: उत्तर प्रदेश में पहले भी पुलिस कटघड़े में कई बार खड़ी नज़र आई है लेकिन आज एक महिला ने उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने उनके लड़के को अपनी गिरफ्त से छोड़ने के लिए 40,000 रूपये की मांग की। कुल दो लोगों को पकड़ कर पुलिस कल लाई थी, जिनको छोड़ने के लिए प्रति व्यक्ति 40,000 की मांग की गई और साथ में धमकी भी दी गई कि जो होता हो कर लेना, बिना पैसे के कुछ नहीं हो सकता। सुनिये क्या कहा महिला ने?

Responses

Leave your comment