जब सनातन संस्था के विचार प्रत्येक हिन्दू के मन में आएंगे, तब भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा - स्वामी आनंद स्वरूप

वैन (कृतिका खत्री, सनातन संस्था - दिल्ली - 19.05.2025) :: वर्ष 2008 में भगवा आतंकवाद, साध्वी प्रज्ञा सिंह की गिरफ्तारी और अत्याचार, इस प्रकार हिन्दू धर्म की बदनामी चल रही थी, तब मैंने सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी से मिलकर इस पर चर्चा की थी। उस समय उन्होंने दिव्य दृष्टि से जो जानकारी दी, उसका अनुभव आज भी मुझे हो रहा है। अन्य आध्यात्मिक संगठन विज्ञान के आधार पर हिन्दुओं का मार्गदर्शन करते हैं; परंतु सनातन संस्था ब्राह्मतेज और क्षात्रतेज का ज्ञान देकर धर्म कार्य कर रही है। सच्चे अर्थों में धर्म और अध्यात्म का प्रचार कर रही है। इसलिए शंखनाद महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव से मुझे विश्वरूप का दर्शन हो रहा है - सुरेश चव्हाणके।

जनसंख्या नियंत्रण कानून ही अनेक समस्याओं का उत्तर ! - अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय

देश में अल्पसंख्यकों की संख्या प्रचंड रूप से बढ रही है और हिन्दुओं की संख्या कम हो रही है । अल्पसंख्यकों की संख्या करोडों में बढ रही है, तो उन्हें अल्पसंख्यक कैसे कहा जाए ? अल्पसंख्यकों के कारण ही लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण सहित अनेक समस्याओं के हिन्दू शिकार हो रहे हैं । प्रतिदिन 10 हजार लोगों का धर्मांतरण हो रहा है । हवाला के माध्यम से पैसे की फंडिंग होने के कारण धर्मांतरण हो रहा है । घुस पैठिए सिंगापुर, चीन, अरब राष्ट्रों में घुसपैठ न करके भारत में ही क्यों आते हैं ? क्योंकि कांग्रेस द्वारा बनाए गए अनेक कानूनों के द्वारा उन्हें केवल सुविधाएं ही नहीं मिलतीं, अपितु कानूनी संरक्षण भी मिलता है । इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून ही अनेक समस्याओं का उत्तर है।

‘सनातन राष्ट्र’ के लिए ‘धर्मदूत’ बनने का संकल्प करें ! - सद्गुरु चारुदत्त पिंगले

भारत को ‘सनातन राष्ट्र’ बनाना, यह संतों का संकल्प है । इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा । विभीषण राम नाम जपते थे, वे श्रीराम के भक्त थे; परंतु हनुमानजी ने कहा, ‘‘केवल राम नाम लेने से प्रभु की कृपा नहीं होगी, अपितु प्रभु का कार्य करने से ही प्रभु की कृपा होगी !’’ हमें भी आज रामकाज का अर्थात राष्ट्र और धर्म की रक्षा का कार्य करने का संकल्प करना होगा। ‘सनातन राष्ट्र’ के लिए ‘धर्मदूत’ बनने का संकल्प करना होगा !

जब सनातन संस्था के विचार प्रत्येक हिन्दू के मन में आएंगे, तब भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा ! - स्वामी आनंद स्वरूप

अखाड़ों का गौरवशाली इतिहास है और इसका जश्न मनाया जाना चाहिए। अखाड़ों की शौर्यगाथा और छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा सभी को बताई जानी चाहिए। मैं सनातन साधकों के चेहरों पर तेज देखता हूं और प्रत्येक सनातन साधक में परम पूज्य भगवान का तेज देखता हूं। डॉ. आठवले से मिल रहा हूँ। जब सनातन संस्था के विचार प्रत्येक हिन्दू के मन में आएंगे, तब भारत हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा।

Responses

Leave your comment