- सोहना के एसडीएम चिनार चहल को सौंपा पीड़ित परिवार ने ज्ञापन - सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार - नहीं मिल रहा किसी का सहयोग - बच्चों को स्कूल भेजने व पारिवारिक लोगों को अब घर से बाहर निकलने में लगता है डर - विधायक पर पीड़ित परिवार ने लगाये आरोप, तेज पाल तंवर दबंगों का दे रहे साथ - अब हम परिवार सहित आत्महत्या करने को मजबूर हैं व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: होली वाले दिन किर्केट खेलने को लेकर हुए भौंडसी भूप सिंह नगर विवाद में आज पीड़ित परिवार ने मीडिया के सामने पुलिस-प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई और मौजूद विधायक पर भी आरोपी लगाते हुए कहा कि विधायक दबंगो का साथ दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष पर भी 2 लोगों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है लेकिन इंसाफ की गुहार लागते हुए सोहना के एसडीएम चिनार चहल को अपनी सुरक्षा को आज पीड़ित परिवार ने एक ज्ञापन सौंपा। वहीं पीड़ित परिवार ने मीडिया के सामने पुलिस और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आत्महत्या करने के भी बात कही। उन्होंने कहा कि डर से जीने से तो अच्छा है कि हम परिवार सहित आत्महत्या कर लें। पीड़ित पक्ष प्रशासन और सरकार के सहयोग ना मिलने को लेकर भी नाराज दिखाई दिया। परिवार ने मौजूदा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक दबंगो का साथ दे रहे हैं लेकिन हमें इंसाफ नहीं। परिवार के अनुसार घर के बच्चे स्कूल जाना चाहते हैं लेकिन डर की वजह से बच्चों का दाखिला तक नहीं करवा पा रहे हैं। परिवार ने कहा कि जब हमें यहां इंसाफ ही नहीं मिलेगा तो यहां रहकर भी क्या करना? उधर आज के इस पूरे प्रकरण के बाद सोहना की एसडीएम चिनार चहल ने पुख्ता तरीके से जांच करवाने का आश्वासन दे डाला। निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार अभी भी सेहमा हुआ है। बताते चलें कि होली वाले दिन क्रिकेट खेल को लेकर दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई थी। दबंगो ने घर मे घुसकर एक दर्जन महिलाओं समेत लाठी-डंडो से हमला कर दिया था। लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इंसाफ नहीं मिलने और क्रॉस एफआईआर को भी पीड़ित परिवार गलत बता रहा है। अब कितनों ने कितनों को मारा और कितनों को पुलिस कटघरे में खड़ा करेगी यह सब अभी से तो कहना मुश्किल है क्योंकि हो सकता है कि चुनाव के चलते पुलिस इस पूरे मामले को किस मोड़ पर ला कर खड़ा कर दे?
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024