मेट्रो विस्तार के लिये टिकैत दल करेगा आंदोलन

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: बल्लभगढ से पलवल तक मेट्रो रेल सेवा विस्तार किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप अब आंदोलन करेगा। यूनियन के नवनियुक्त महासचिव रतन सिंह सौरोत ने कहा कि आंदोलन के लिए सभी सामाजिक संगठनों और आम आदमी के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भी मदद ली जाएगी। किसान यूनियन आंदोलन को आम आदमी से जोड़ कर राजनीतिक दलों को विधानसभा चुनावों में इसकी घोषणा करने के लिए मजबूर कर देंगे। किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने जाट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पलवल के विकास के लिए मेट्रो सेवा जरूरी है।

पलवल यूनियन के नवनियुक्त महासचिव रतन सिंह सौरोत ने कहा कि मेट्रो सेवा को पलवल तक शुरू करने के लिए बीजेपी को पहल करनी चाहिए। आने वाले दिनों में मेट्रो सेवा की मांग को लेकर किसान यूनियन आंदोलन करेगी। आंदोलन के तहत राज्य के सीएम और पीएम नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन देने का काम किया जाएगा। ज्ञापन देने पर यदि कोई संतोष जनक जबाव नहीं मिला तो संघर्ष की रूपरेखा तैयार कर धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। मेट्रो को बल्लभगढ से लघु सचिवालय तक करीब 22 स्टेशन बनाए जाएं। इससे जहां केएमपी और केजीपी की यात्रियों को भी सफर आसान होगा। इससे पलवल जिला का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार शूगर मिल की पिराई क्षमता बढाए। पिराई क्षमता 16 हजार क्विंटल प्रतिदिन से बढाकर 22 से 25 हजार प्रति क्विंटल प्रतिदिन किया जाए। मिल की पुरानी मशीनों को बदल कर नई मशीन लगाई जाए। मिल की दशा सुधारने के लिए सरकार को अविलंब घोषणा करनी चाहिए। शूगर मिल की पिराई क्षमता नहीं बढाई गई तो आने वाले पिराई सत्र में किसान यूनियन मिल को चलने नहीं देगी।

Responses

Leave your comment