कन्नौज जिले में हुई अज्ञात युवती की चाकुओ से गोदकर हत्या.....

प्रदेश की योगी सरकार में युवतिया सुरक्षित नहीं ताजा मामला यूपी के कन्नौज जिले में देखने को मिला यहाँ एक युवती की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी जाती है और शव को रस्सी से बांधकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बेख़ौफ़ बदमाश फेंक कर फरार हो जाते है फिलहाल युवती का खून से लथपथ शव की शिनाख्त में पुलिस जुट गयी है लोग कयास लगा रहे युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद निर्मम हत्या की गयी है। पुलिस का कहना है बलात्कार की पुस्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी। वीओ ---- घटना ठठिया थाना इलाके के गाँव पट्टी और बहसार के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस की है यहाँ सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी कि एक्सप्रेस वे के पास खून से लथपथ एक युवती का शव पड़ा हुवा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की काफी शिनाख्त की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। युवती के शव को देखकर लग रहा था कि युवती की धारधार हथियार से मार कर हत्या की गयी है युवती का शव रस्सियों से बंधा हुवा भी था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कप्तान फारेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। बाईट -- सुनील कश्यप ग्रामीण वीओ ----- मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी है शिनाख्त की कोसिस की जा रही है फिलहाल घटना स्थल पर फारेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाए जा रहे है। मामले का जल्द खुलासा होगा।

Responses

Leave your comment