वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: लखनऊ से दवा लेकर जनपद फरुखाबाद के कमालगंज जा रही दलित परिवार की मौसी और भांजी ने उनके साथ बलात्कार होने का आरोप लगाया है। पीडिताओं का आरोप है कि कन्नौज पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। दलित परिवार की मौसी और भांजी ने यह आरोप जनपद हरदोई के रहने वाले एक बोलेरो मालिक पर लगाया है जो इन्हें लखनऊ से हमदर्दी और अपनत्व का झांसा देकर लखनऊ से गुरसहायगंज तक पहुँचाने का वायदा करके लाया था। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि हरदोई निवासी उनका पूर्व परिचित नितिन तिवारी नाम का बोलेरो मालिक कल शाम लगभग साढ़े छह बजे लखनऊ से बैठा कर चला और रास्ते में अपने साथियों की मदद से मौसी और भांजी के साथ बलात्कार की घटना को अन्जाम दिया। बलात्कार पीडित मौसी के अनुसार कल शाम लगभग साधे छह बजे दवा लेकर लखनऊ से वापसी की सवारी तलाश रही थी तो उनका परिचित हरदोई निवासी बोलेरो चालाक नितिन तिवारी ने उन्हें लिफ्ट देकर अपनी गाडी में बैठा लिया। चूंकि वह उनका परिचित इसलिए उसकी बातो में आकर गाडी में बैठ गयी। गाडी में कुल पांच सवारियां थी जिसमे पुरुष सवारियों को संडीला के आस-पास उतारने के बाद उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दी। सहयोगियो की मदद से बलात्कार किया। चलती गाडी से मां बेटी को सड़क पर धक्का देकर कन्नौज मानीमाऊ के पास जंगल में उतार दिया। पीड़ित सरिता के अनुसार दोनों बलात्कार महिलाओं को फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आशा ज्योति केन्द्र में भिजवा दिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मुकादमा कायम नहीं हुआ था। पुलिस का मानना है कि महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना की पुष्टि के लिए इनकी डाक्टरी परीक्षण के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जायेगी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि घटना को इनके परिचित द्वारा अपने साथियों के सहयोग से अन्जाम देने की शिकायत मिली है।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024