वैन (राजीव मेहता - बटाला, पंजाब) :: आंगनबाड़ी कर्मचारियों की तरफ से अपनी मांगो को लेकर पंजाब सरकार के नाम खून भरा मांग पत्र लिखा है। बटाला में भी आंगनबाड़ी कर्मचारियों की तरफ से अपने खून से पंजाब सरकार के नाम मांग पत्र लिखकर डाक के जरिये भेजा गया। इससे पहले आंगनबाड़ी वर्करों ने बटाला के हकीकत राय पार्क में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे जल्द ना मानी तो 7 जुलाई को पूरे पंजाब के मंत्रियों के हल्को में अनिश्चित समय की भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। इस मौके कर्मचारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों को जो केंद्र सरकार ने मेहनताना 1500 रुपये बढ़ा कर देने को कहा था उसमें 60 फीसदी केंद्र सरकार ने देना था जो केंद्र की तरफ से दिया गया है लेकिन पंजाब सरकार ने अपने हक का 40 फीसदी अभी तक नहीं दिया। इसको लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। अपनी इसी मांग को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों के द्वारा पंजाब सरकार के नाम अपने खून से लिखे मांग पत्र डाक के जरिये भेजे गये हैं ताकि सरकार हमारा बनने वाला 40 फीसदी मेहनताना दे। अगर सरकार ने हमारी मांग पूरी ना की तो आने वाली 7 जुलाई को पूरे पंजाब में मंत्रियों के घरों के सामने अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल शुरू की जाएगी और दीनानगर में विभाग की मंत्री अरुण चौधरी के घर का घेराव अनिश्चित समय के लिए किया जायेगा।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024