क्या हुआ जब 3 बाइक सवारों की बाइक चलती रेल के नीचे आ गई???

वैन (राजीव मेहता - यमुना नगर, हरियाणा) :: हरियाणा के यमुना नगर स्थित जगाधरी वर्क शॉप मंडेबरी रेलवे फाटक के पास रेल की संटिंग करते समय कल देर लगभग 7 बजे एक मोटर साइकिल पर 3 बाइक सवार रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी अचानक रेल आ गई और मोटर साइकिल रेल की चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि तीनो बाइक सवार किसी तरह से बच गए। उनको थोड़ी बहुत खरोंचे ही आई पर मोटर साइकिल पूरी तरह से चूर-चूर हो गई। मौके पर रेलवे पुलिस ने आ कर बाइक को रेल के निचे से निकलवाया और उचित कार्रवाई को अंजाम दिया।

Responses

Leave your comment