मंत्री की प्रेससवार्ता में हंगामा, मीडिया से मांगी माफ़ी - कन्नौज

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली सरकार के नेता और कार्यकर्ता ही अनुशाशनहीनता पर उतर आये, मीडिया को प्रेसवार्ता के लिए बुलाने के बाद मीडिया को बैठने की जगह ही नहीं दी गई और जिस जगह पर मीडिया को बैठना था वहाँ नेता और कार्यकर्ता बैठे हुए थे और जब मीडिया ने इसका विरोध किया तो भाजपा नेता और कार्यकर्ता हंगामा करने लगे जिसके बाद मंत्री ने इस मामले में बिना कुछ बोले मीडियाकर्मियों से हाँथ जोड़कर माफ़ी मांगी। सरकार के एक वर्ष पूरा होने को लेकर प्रभारी मन्त्री बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप सिंह द्वारा प्रदेश एवं जनपद के विकास एवं अन्य कल्याणकारी कार्याें के बारे में एक प्रेसवार्ता कलेक्ट्रेट सभागार में होना तय हुआ था जिसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मी अपने समय के मुताबिक पहुंचे। सभागार में मीडिया की जगह पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहले से बैठे मिले। मीडिया की जगह पर बैठने से जब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हटाये जाने की बात कही गयी तो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस बात से हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे नाराज मीडियाकर्मी भी हंगामा करने लगे। दोनों लोगों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता रहा, यह सब नजारा राज्यमन्त्री संदीप सिंह के सामने चलता रहा लेकिन मन्त्री ने अपने कार्यकर्ताओं को रोकने की जरूरत तक न समझी। जिसके बाद मीडियाकर्मी प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर बाहर निकल आये हंगामे के दौरान मौके की नज़ाकत को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुनः पत्रकारों को समझा - बुझा व निवेदन कर प्रेसवार्ता में आने का आग्रह किया। वहीं जब मंत्री संदीप सिंह से इस बारे में पूछा गया तो वह बिना कोई जबाव दिए वहां से चलते बने।

Responses

Leave your comment