वैन (राज ठाकुर राजावत - गोवर्धन , मथुरा, उत्तर प्रदेश - 27.05.2022) :: जनपद के थाना गोवर्धन में थानाध्यक्ष व दरोगा समेत सिपाहियों के निलंबन से गोवर्धन थाने की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ खड़ा हुआ और एसएसपी महोदय ने भ्रष्ट और पुलिस की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ तुरत कार्यवाही कर दी जिसकी पूरे जनपद में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। वो बात अलग है कि चना के संग घुना भी पिस गए। गोवर्धन थाने पर लिखवा दिया गया है कि 'दलालों का प्रवेश वर्जित है।'
गिरिराज धाम की पारस्परिक स्थिति काफी सोचनीय है जिसको एसएसपी महोदय द्वारा संज्ञान में लिया जाना अति आवश्यक है। हत्या की जड़ मंदिरों में हुए घोटालों को लेकर दो पक्ष आमने सामने की स्थिति में है। सच को सच और झूँठ को झूँठ कहने वाले, सच्चाई का साथ देने वाले, अन्याय न सहन करने वाले, एसआईटी में शिकायतकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे और जान लेवा हमला होना बस मौके के इंतजार पर निर्भर करता है। सूत्रों से खबर है कि शिकायत कर्ताओं की रेकी कराई जा रही है और जैसे ही एसआईटी में नामजद आरोपियों को मौका मिलता है वैसे ही शिकायत कर्ताओं को मारने को उतारू हो जाते हैं तथा उक्त दलाल की मध्यस्थता के चलते शिकायत कर्ताओं को उल्टा मुकदमे में फंसा दिया जाता है। खुलेआम शोशल मीडिया पर दलाली का बहिष्कार करने वालों के खिलाफ फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर जान से मारने की धमकियां व अभद्र से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, जोकि आगे खूनी संघर्ष को बुलावा दे रहा है व सरेआम मर्यादाओं का उल्लंघन कर धज्जियां उड़ाई जा रही है। शोशल मीडिया पर उक्त दलाल के सहयोगियों द्वारा जमकर गलत व दोषियों का सहयोग हो रहा है व शोशल मीडिया पर फर्जी आई डी बनाकर शब्दों की सारी मर्यादा तोड़ी जा रही है। जबकि सबको पता है क्या सही है और क्या गलत। सबकी फेसबुक आई डी के फ्रेंड लिस्ट में बहन, बेटियां समेत सभी रिश्तेदार होते हैं, वो सब देखते हैं और अपने आपको शर्मशार होते हैं।
नवागत थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने चार्ज ग्रहण किया है और बड़ी जिम्मेदारी हाथ में ली है। उन्होंने आते ही अपनी प्राथमिकता में अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा है की ये भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली है। मुझे गिरिराज महाराज की तलहटी में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। इस जगह देश और विदेशों से श्रृद्धालु अपनी आस्था व्यक्त करने आते हैं। उनका ध्येय है की वो यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं। कानून व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। जो गलत लोग हैं वो अपने इरादे बदल दें। अवैध नशे के कारोबार और गैर कानूनी गोरधधंधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जुआ व सट्टे पर रोक लगाकर ऐसे कृत्य करने वाले लोग सीखचों के पीछे होंगे। अवैध खनन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। थाने में दलालों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मगर गोवर्धन की स्थिति को दुरुस्त करना अति आवश्यक है नहीं तो गिरिराज नगरी में आगामी परिणाम भयंकर हो सकते हैं। शिकायत कर्ताओं ने एसएसपी महोदय से गुहार लगाई है कि मामले की गम्भीरता के मद्देनजर शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाए और उनकी जान माल की रक्षा की जाए।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment