-श्री गौशाला ट्रस्ट में हुआ विजेता युवराज का स्वागत
-ईनाम में 31 हजार की नगद राशि के साथ ट्राफी दिलाने वाला चार साल का युवराज खाता है रोजाना 20 किलो खुराक
वैन (भिवानी ब्यूरो) :: मुर्रा के बाद अब हरियाणा नस्ल के बैल भी अपनी खासियत के लिए प्रदेश पटल पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित करवा रहे हैं। मौका झज्जर जिला में आयोजित राज्य स्तरीय पशु मेले का था, जिसमें महम रोड स्थित श्री गौशाला ट्रस्ट भिवानी के बैल युवराज ने प्रदेश भर की गौशालाओं में पहला स्थान हासिल कर जिले एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया। श्री गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल बुवानीवाला ने बताया कि महज चार साल के वुल युवराज ने हरियाणा भर की गौशालाओं में पहला स्थान प्राप्त करते हुए गौशाला को 31 हजार का नगद पुरस्कार के साथ विजेता ट्राफी व प्रशस्ति पत्र भी दिलाया है। उन्होंने बताया कि युवराज नामक वुल को कृषिमंत्री ओपी धनखड़ ने नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। युवराज को हिसार के राजकीय पशु धन फार्म से डेढ़ वर्ष की आयु का था तब खरीद किया था। अब उसकी उम्र चार साल की हो चुकी है। युवराज की खासियत है कि रोजाना 20 किलो हरा व सूखा चारा के साथ खनिज मिश्रण भी खाता है। उसकी खुराक के साथ साथ उसकी शारीरिक बनावट भी आम देशी वुल से अलग है, जबकि युवराज शुद्ध हरियाणा नस्ल का वुल है। गौशाला राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र के डॉ0 मोहनलाल ने बताया कि मात्र डेढ़ साल की उम्र में ही इस वुल की शारीरिक बनावट के साथ साथ इसके अंदर कई ऐसी खासियतें आ गई थी, जिसकी वजह से यह सभी से अलग बन गया। इसकी ऊंचाई भी पांच फूट से अधिक है, जबकि इसकी लम्बाई 8.8 से अधिक है। गोसेवक मुकेश ने बताया कि उसकी खासतौर पर देखभाल की जाती है। विजेता वुल का वुल का महम रोड स्थित श्रीगौशाला भिवानी में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान मोहनलाल बुवानीवाला, वरिष्ठ उपप्रधान रामकुमार गोयल, उपप्रधान कमल प्रसाद, सचिव विजय कुमार गोयल, सह सचिव सुरेन्द्र जिंदल, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश अग्रवाल व ट्रस्टी रामनिवास सिवानीवाला , डॉ0 मोहनलाल मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment