राहुल गांधी की न्यूनतम आय योजना सबसे बड़ी गरीबी मिटाने वाली योजना - श्री प्रकाश जायसवाल

वैन (पंकज - कानपुर, उत्‍तर प्रदेश) :: कानपुर नगर, मेस्टन रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय तिलकहाल में लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी तथा पूर्व कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने राहुल गांधी की नयूनतम आय योजना को ऐतिहासिक निर्णय तथा दुनिया की गरीबी मिटाने वाली सबसे बड़ी योजना बताया। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच सालों में देश की गरीब व साधारण जनता ने कमरतोड़ मुश्किलें सही हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने सबसे गरीब 20 प्रतिशत लोगों यानी 5 करोड़ परिवारों को गरीबी के चंगुल से सदा कि लिये छुटकारा दिलाने के लिए ऐतिहासिक स्कीम को लागू करने का निर्णय लिया है, जो गरीबी पर सबसे बड़ा वार होगा।

श्री प्रकाश जायसवाल ने कहा इस योजना में देश के सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को हर वर्ष 72 हजार रूपया दिया जायेगा, जो सीधा घर की महिला के बैंक खाते में जायेगा। इससे देश के लगभग 25 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना है। कांग्रेस ने दस साल में मनरेगा जैसी योजनाओं के द्वारा 14 करोड़ लोगों को गरीबी से निजाद दिलायी और इसी प्रकार 25 करोड लोगों को गरीबी से छुटकारा मिलेगा। इसमें ना मौजूदा समाज कल्याण स्कीमों में कटौती होगी और ना ही सब्सिडी में। न्याय की संरचना देश के सबसे जाने-माने अर्थशास्त्रियों ने की है और आने वाले दिनों में स्कीम की व्याख्या की जायेगी। उन्‍होंने कहा कि हमें इसके लिए जरूरी प्रबन्ध, मौजूदा अर्थ व्यवस्था में है जिसपर पूरा विचार विमर्श किया गया है और यह एक उज्जवल भविष्य तथा तरक्कीशील देश का निर्माण करेगा। वार्ता के दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, अकबरपुर लोक सभा प्रत्याशी राजाराम पाल, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव दरियावादी, पवन गुप्ता, केके तिवारी आदि मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment