वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: एक तरफ तो हरियाणा सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाख दावे करती है, जिसके तहत हाल ही में उप-मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों से शराब के ठेके हटाने की पहल की है। इसके बाद अब खुद सरकार के नुमाइंदे इस फैसले को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं और जगह है साइबर सिटी के नाम से मशहूर दिल्ली से सटा गुरुग्राम।
जी हां, एक तरफ तो हरियाणा सरकार उन लोगों के लिए स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर रही है जो हॉस्पिटल दूर होने के कारण अस्पताल में इलाज के लिए नहीं जाते और बीमारिय़ों की चपेट में आ जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ यह कैम्प लगाये वहां जा रहे हैं जहां आम महिला तो क्या आदमी भी जाने से पहले कई बार सोचता है। यह जगह है बीच सड़क पर मौजूद दारु का ठेका, जी हां, बिलकुल सही सुना आपने। गुरुग्राम में लगाए गए यह स्वास्थ्य कैम्प बिलकुल दारु के ठेके के मुँह पर मौजूद हैं, आप फोटो में देख सकते हैं। और समय-दर-समय सरकार महिलाओं और बच्चों को इन ठेकों से दूर रहने की हिदायत देती रहती है।
वहीं जब इस पूरे घटनाक्रम के बारे में मौके पर मौजूद डॉक्टर से बात की गई तो उनका कहना था कि हमने यह कैम्प स्लम में मौजूद लोगों के लिए लगाया है, जो कि पूरे दिन इन ठेकों के सामने ही रहते हैं।
जहां एक तरफ तो हरियाणा सरकार ठेकों को बंद करने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे कैम्प ठेके के सामने लगाए जा रहे हैं, जिससे सरकार के सभी सभी दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। मानो सरकार खुद स्वास्थ्य कैम्प ठेकों के आगे लगा कर ठेकों और वहां मिलने वाली शराब को बढ़ावा दे रही हो।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment