व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हरियाणा प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध थमने का नाम नही ले रहे हैं। ताजा मामला पलवल शहर का है जहां एक महिला को नौकरी लगवाने के बहाने गेस्ट रूम में बुलाया और उसका रेप किया। महिला थाना प्रभारी इंदूबाला ने बताया कि एक 27 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि पलवल बस स्टैंड के पास रहने वाले दीलीप बिंदल ने नौकरी लगवाने के बहाने 19 मार्च को अपने पास बुलाया। महिला जब दीलीप बिंदल के पास पहुंची तो उसे गेस्ट रूम में बैठा दिया गया। जहां पर दीलीप बिंदल ने महिला से कुछ देर तो बातचीत की और कहा कि एक-दो दिन में उसको नौकरी लगवा देगा। महिला जब वहां से चलने लगी तो दीलीप बिंदल ने उसे पकड़ लिया और जबरन उसका रेप किया और रेप की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के चंगुल से छुटकर महिला ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसका मैडिकल कराया जहां पर दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी खबर लिखे जाने तक फरार है और पुलिस के अनुसार उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment