- मेव समुदाय के लोगों का दूसरे दिन भी आंदोलन जारी, किया विरोध प्रदर्शन, टायर जलाकर की सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी, कामा से दो बार कांग्रेस विधायक जाहिदा खान को मंत्री नहीं बनाने पर है विरोध, जाहिदा को मंत्री नहीं बनाने पर मेव समुदाय ने दी लोक सभा चुनाव में कांग्रेस को हारने की धमकी
वैन (हरीश पाठक - भरतपुर, राजस्थान) :: राजस्थान के नवगठित मंत्रिमंडल में भरतपुर के कामा से दो बार कांग्रेस विधायक जाहिदा खान को शामिल ना किए जाने से नाराज होकर मेवात क्षेत्र के मेव समुदाय के लोगों द्वारा सड़कों पर उतर कर आज तीसरे दिन भी कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन जारी है। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मेवात क्षेत्र में कई जगहों पर टायर जला कर नारेबाजी कर विरोध जताया।
दरअसल कामा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित मेवो की कद्दावर नेता विधायक जाहिदा खान पूर्व कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव थी, अल्पसंख्यक समाज तथा महिला कोटे से उनका मंत्रिमंडल में पक्ष मजबूत था लेकिन फिर भी सरकार ने उनको दरकिनार कर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जिससे नाराज लोग टायर जलाकर नारेबाजी प्रदर्शन कर हैं। लोगों का कहना है की जाहिदा खान को कांग्रेस ने दरकिनार किया है जिसका खामियाजा आने वाले लोक सभा चुनावों में देखने को मिलेगा जब हम कांग्रेस को वोट नहीं देंगे। जाहिदा खान के पिता स्वर्गीय तैयब हुसैन मेव समुदाय के कद्दावर नेता रहे थे, जो कई बार राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मंत्री भी रहे लेकिन आज जाहिदा खान को मंत्री नहीं बनाने से मेव समुदाय में नाराजगी व्याप्त है।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment