वैन ब्यूरो :: आज-कल के नव युवक और युवतियों का फैशन है - महंगे फोन। जिसमें एप्पल कम्पनी के फोनों की संख्या और मांग सबसे अधिक है। इस अमरीकी फोन बनाने वाली कंपनी ने अपने मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों से बहुत कम समय में दुनिया में दबदबा बनाया हुआ है। एप्पल का पहला फोन सन् 2007 में आज ही के दिन लांच किया गया था। 2007 के आज ही के दिन वैश्विक बाजार में कदम रखने के बाद आज तक कम्पनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कम्पनी हर नये दिन एक नया इतिहास मोबाइल और अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरणों की श्रेणी में जोड़ रही है। आने वाले साल में कम्पनी द्वारा कई अन्य नये उपकरणों के साथ-साथ मोबाइल के भी कई नये वैरिएशन्स बाजार में लाने की योजना है।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment