भरतपुर की सुजान गंगा नहर बनी सुसाइड प्वाइंट

वैन (हरीश पाठक - भरतपुर, राजस्थान) :: भरतपुर शहर में स्थित लोहागढ़ किले के चारों तरफ बनी हुई सुजान गंगा नहर सुसाइड प्वाइंट बन चुकी है जहाँ आये दिन लोग इसमें कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा इस पर काबू पाने के लिए किसी भी प्रकार के प्रयास नहीं किये जा रहे हैं जिससे आत्महत्या रुक सकें।
आज सुबह 38 वर्षीय राजेश नामक व्यक्ति ने इसी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था और आज सुबह उसने नहर पर जाकर अपने छोटे भाई को फ़ोन कर कहा कि मैं मरने जा रहा हूँ और आप लोग माँ-बाप का ध्यान रखना, जिसे सुनकर जब तक परिजन नहर पहुंचे तब तक उसने नहर में छलांग लगा दी।

Responses

Leave your comment