"हल्ला" करने वाले को "वल्लाह" करने वाले पर आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: आगरा में आचार संहिता का एक और मुक़दमा दर्ज किया गया है। लोकसभा सीट फतेहपुर सीकरी से गठबंधन के प्रत्याशी श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के खिलाफ थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज हुआ है। 171 एच और 188 धाराओं में यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

दरअसल गुड्डू पंडित का प्रचार के दौरान गाड़ी पर हूटर और गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसका संज्ञान जिला प्रशासन ने लिया और थाना फतेहपुर सीकरी में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के खिलाफ दर्ज कर लिया गया।

Responses

Leave your comment