प्रभू का ध्यान हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो) :: प्रभू का ध्यान हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। मां भगवती की कृप्या जिस पर हो जाती है वह अपने सांसारिक कर्मों को मंजिल तक पहुंचा देता है। यह विचार परमहंस तपोभूमि योग आश्रम धाम के प्रांगण में मां भगवती के जागरण के दौरान भगतों को संबोधित करते हुए महाराज कृष्णानंद सरस्वती ने व्यक्त किए। आश्रम के प्रांगण में मां भगवती का जागरण दीप प्रज्ज्वलन के साथ सुबह नौ बजे शुरू हुआ। इस अवसर पर महाराज कृष्णानंद सरस्वती ने सभी भगतों को मकर सक्रांति पर्व की बधाई दी और कहा कि यह पर्व हमें मिलजूल कर रहने की प्रेरणा देता है और यह पर्व है जिस पर हम बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देकर उनका आदर भाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति के पर्व पर हम से जो रूठे हुए हैं उन्हें भी मना सकते हैं। इस अवसर पर महाराज कृष्णानंद सरस्वती के सानिध्य में आश्रम के प्रांगण में युवाओं द्वारा बड़े बुजुर्गों को उपहार प्रदान किए गए। महाराज कृष्णानंद सरस्वती ने युवाओं से अपील की कि वे हमेशा बुजुर्गों को परिवार में समाज में आगे रखकर कार्य करें क्योंकि जिस समाज में बुजुर्ग अगुवाई करेंगे व समाज सदैव सुखी संपन्न और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

Responses

Leave your comment