वैन (हरियाणा ब्यूरो, भिवानी - 01.06.2023) :: स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित तपोभूमि परमहंस योग आश्रम धाम के प्रांगण में हर वर्ष की भांति श्रीमद् भागवत कथा रूद्र महायज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ वीरवार को प्रात: बेला में यज्ञ में आहुति के साथ हुआ। कार्यक्रम में सानिध्य महाराज कृष्णानंद सरस्वती का रहा। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने रूद्र महायज्ञ के प्रथम दिवस पर जोड़ों के साथ आहुति दी एवं विश्वमंगल की कामना की। इस अवसर पर भक्तों ने शिव उपासना के भजनों का गायन किया। रूद्र महायज्ञ में उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए श्री महाराज कृष्णानंद सरस्वती ने कहा कि यज्ञ में भागीदारी करने से हम सीधे प्रभु से जुड़ जाते हैं। यह विश्व कल्याण के साथ-साथ हमारे आसपास के सकारात्मक विचार को जीवंत कर देता है। इस अवसर पर संगत को कथा वाचन में संबोधित करते हुए स्वामी मदनमोहन अलंकार ने कहा कि हमें भगवान से घाटे का सौदा नहीं करना चाहिए। हमें भगवान से कुछ मांगना ही नहीं चाहिए, क्योंकि वह गुरु के माध्यम से हमें बहुत कुछ देने का विचार रखता है। उन्होंने पंक्तियों का गायन करते हुए कहा कि यदि गुरु हमारे हाथ को ने संभालता तो हम इधर-उधर बिखर कर रह जाते और ना ही हमें कोई रहा मिलती। प्रभु से मिलने का सर्वोत्तम मार्ग गुरु ही दिखाता है।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment