अध्यात्म - ध्यान के कारण रह सकते हैं तनाव से दूर

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो) :: स्वपन धारा संस्था द्वारा शुक्रवार को रॉयल इंटरनेशनल स्कूल बौंन्द में बच्चों के लिए एक ध्यान के कार्यकर्म का आयोजन किया गया। माँ योग स्वपन ने इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए ध्यान करना बहुत ही जरूरी बताया। बच्चों में बढ़ रहे तनाव को लेकर उन्होंने कहा की छोटी-छोटी बातों पर बच्चे आत्महत्या कर रहें है घर छोड़ कर चले जाते है या नशा करने लग जाते है । बच्चों में सहनशक्ति बिलकुल ही नहीं है क्योंकि उनकी जड़ें कमजोर हैं। उन्होंने बताया कि जब हम ध्यान करते है तो हमारी अंदर से जड़ें मजबूत होती है तब ये छोटी मोटी बाहर की आंधियां तूफान आपको हिला नहीं सकते। आप में समझ का विकास होता है और जीवन का महत्व आपको समझ आता है ।लेकिन आज हमारे बच्चों की जड़ों पर काम नहीं हो रहा सारा काम उनको कैसे आगे बढ़ाना है उनको बाहर दुनिया की तरफ़ दोड़ लगानी है सभी तरफ सिर्फ प्रतिस्पर्धा सिखाई जा रही है। इससे बच्चों में तनाव बढ़ता जा रहा है और बढ़ते हुए इस तनाव को सिर्फ और सिर्फ ध्यान के द्वारा ही रोका जा सकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम में बच्चों को कुछ प्रयोग करवाए जिसमें उन्होंने सिखाया की कैसे वो जो अपनी जिंदगी में बनना चाहते है वो कैसे बन सकते है और कैसे अपनी पढ़ाई को कैसे शांत और आनंदित रहते हुए बिना किसी तनाव के कर सकते है। कैसे अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते है। इसमें उन्होंने बच्चों को ध्यान की कुछ छोटी छोटी विधियाँ करवाई जो बच्चे पढ़ाई करते हुए आसानी से थोड़ा सा समय निकल कर कर सकते है और इसका फ़ायदा उठा सकते है। इसमें बच्चों का आभामंडल भी चेक किया गया और आभामंडल को बढ़ाने के प्रयोग भी करवाए गये। गजेन्द्र परमार व स्कूल के स्टाफ के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही अच्छे ढंग से करवाया।

Responses

Leave your comment