महाराजा सूरजमल शौर्य यात्रा में लोक कलाकारो ने राजस्थानी लोक विधाओं का किया प्रदर्शन

हरीश पाठक - भरतपुर, राजस्थान :: राजस्थान के भरतपुर में पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के तहत आज सूरजमल शौर्य यात्रा यातायात चौराहे से निकाली गई। यात्रा को देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा यातायात चौराहे से आरम्भ होकर बिजलीघर, मथुरागेट, चौबुर्जा होते हुए किशोरी महल तक निकाली गई।

जिसमे राजस्थानीय वेशभूषा में सुसज्जित बीकानेर जिले के 4 रौबीले घुडसवारो ने पथ प्रदर्शन किया। उनके पीछे पारम्परिक पोशाक में महिलाओं का मंगलकलश लिये दल शामिल हुई, यात्रा में डीग की परम्परागत बम रसिया दल के कलाकार बम वादन करते हुए वमरसिया नृत्य का प्रदर्शन,महाराजा सूरजमल की भव्य चित्र की बग्गी सवारी निकाली, यात्रा में टोंक निवाई के कलाकारों द्वारा कच्ची घोडी नृत्य , बारां छबडा के कलाकारों द्वारा चकरी नृत्य, शाहबाद के कलाकार दल द्वारा साहरिया नृत्य, स्थानीय कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण की भव्य झांकियां साथ ही पाली के पादरला के कलाकार तेरहताली नृत्य, कालबेलिया नृत्य, जिले के कैथवाडा के कलाकारों द्वारा भपंग वादन, बांदीकुई के कलाकारों द्वारा बहरूपिया स्वांग, चुरू पाबूसर के कलाकारों द्वारा चंग ढप का वादन किया । शौर्य यात्रा में स्थानीय विभिन्न विद्यालयों के लगभग 600 विद्यार्थियों सहित एनसीसी, स्काउट के दल भी शामिल हुये।

Responses

Leave your comment