वैन (अम्बुज मिश्रा - हरदोई, उत्तर प्रदेश) :: चुनावी मंच सजा था, सी एम योगी के आने का इन्तजार था और जगह थी उत्तर प्रदेश की हरदोई का सवायजपुर इलाका। राज्यसभा सांसद अशोक बाजपई सभा में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित कर रहे थे। मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे थे। तभी कुछ ऐसा बोल उठे कि मंच पर बैठे सभी भौंचक्के रह गये और उनकी और इशारा कर खुद को कोसते दिखाई दिये। यह सब वहां हुआ जिस मंच पर बीजेपी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन होना था और बीजेपी की बड़ी जनसभा की रैली में सब भगवा ही भगवा था। और अपने बोलने के क्रम में मंत्री साहेब बोलते चले गए कि मोदी साहब तब जीतेंगे जब आप साइकिल के सामने वाला बटन दबायेंगे। दरअसल, बीजेपी से राज्यसभा की सीट पर काबिज अशोक बाजपाई पहले सपा सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं और कई सालों से सपा नेता थे।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025