व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हरियाणा के पलवल स्थित एक गांव में रात के समय पानी भर रही पांचवी कक्षा की छात्रा को एक महिला ने धोखे से अपने घर बुलाया और कमरे में बंद करके अपने देवर से उसका रेप करा दिया। आरोपी ने रेप की बात किसी को बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर नामजद आरोपी व उसकी भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा प्रदेश में नाबालिग लडकियों के साथ रेप जैसे घिनौने अपराध थमने का नाम नही ले रहे हैं। मामला पलवल के एक गांव का है जहां रात के समय पानी भर रही पांचवी कक्षा की छात्रा को एक महिला ने धोखे से घर बुलाया और कमरे में बंद करके अपने सगे देवर से छात्रा का दुष्कर्म करवाया। महिला थाना प्रभारी एस आई हीरामणी ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 27 फरवरी की देर रात घर के बाहर पानी भर रही थी। पड़ोस में रहने वाली तस्लीमा भी पानी भर रही थी। उसी दौरान तस्लीमा ने पीड़िता की बेटी को अपने घर बुलाया। पीड़िता की बेटी तस्लीमा के घर गई तो उसने उसे (छात्रा को) अपने कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद तस्लीमा व उसके देवर आमीर ने मिलकर छात्रा के हाथ पैर बांधे और मुंह में कपड़ा भर दिया। तस्लीमा तो कमरे से बाहर चली गई और आमीर ने छात्रा का रेप किया। रेप की बात को किसी को बताने पर आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने घर पहुंचकर आप बीती अपनी माँ को बताई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने छात्रा का मैडिकल कराया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आमीर व उसकी भाभी तस्लीमा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025