वैन (आगरा ब्यूरो) :: स्वतंत्रता सेनानी को बुलाया गया था सम्मानित करने के लिए, मगर जब स्वतंत्रता सेनानी ने नेताओं को लेकर जनता को नसीहत दी तो भाजपा विधायक अपना आपा ही खो बैठे। वे इस दरमियान यह भी भूल गए कि स्वतंत्रता सेनानी को किस कार्यक्रम में और क्यों बुलाया गया है? मामला ताजनगरी आगरा से जुड़ा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देष पर प्रदेष भर के साथ ही आगरा में भी यूपी का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। सूरसदन प्रेक्षाग्रह में हुए समारोह में स्वतंत्रता सेनानी विजय शंकर चतुर्वेदी को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। इस बीच स्वतंत्रता सेनानी अपने सम्बोधन में यह बोल गए कि नेता अब लेता हो गए हैं, नेता भ्रष्ट होते हैं, इनसे बच कर रहना चाहिए। बस इसके बाद तो मंच पर बैठे भाजपा विधायक अपना आपा ही खो बैठे। एत्मादपुर के विधायक राम प्रताप सिंह चैहान और छावनी विधानसभा के विधायक डाॅ. जीएस धर्मेष ने स्वतंत्रता सेनानी को ही अपने निषाने पर ले लिया। स्वतंत्रता सेनानी की नसीहत पर उखड़े भाजपा विधायकों के इस रवैए को लेकर समारोह में आए लोग हैरान हैं। जाहिर सी बात है कि स्वतंत्रता सेनानी की बात भाजपा के विधायकों को अंदर तक चुभ ही गई।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025