व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: आगरा थाना सिकन्दरा इलाके के सेक्टर 11 में 27 फरवरी को हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर ही दिया। हत्यारा कोई और नही बल्कि मृतक रिटायर्ड नोसेना कर्मी एडवर्ड मसी का दमाद आमिर ही था। उसने अपने साथी लक्ष्य बिंद्रा के साथ अपने ही ससुर का सर कुचलकर हत्या कर टेम्पो में डाल सेक्टर 11 में फेंक दिया। दरसल एडवर्ड मसी का दामाद आमिर घर जंवाई बनकर रहता था। आमिर अपने ससुर को मिलने वाली पेंशन के पैसे के लिए लड़ता झगड़ता था। पेंशन को अक्सर ससुर शराब में उड़ा दिया करता था। बस इसीलिए आमिर ने ससुर एडवर्स मसी को मारने की योजना बना डाली। आमिर की योजना थी कि ससुर को रास्ते से हटा दिया जाये ताकि पेंशन उसकी सास को मिलने लगे। जिससे आमिर को उससे फायदा होगा। इसी योजना के तहत आमिर ने अपने एक साथी लक्ष्य बिंद्रा के साथ मिल ससुर की सर कुचलकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लक्ष्य बिंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े, खाली शराब की बोतल और खून से सना डंडा बरामद किया है। साथ ही आमिर की तलाश शुरू कर दी है।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025