व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल-सोहना मार्ग पर गांव जैंदापुर स्थित सरसों के खेत में एक नवजात बच्ची थैले ले में लिपटी मृत पाई गई। सदर थाना पुलिस ने सूचना देने वाले की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्ची के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और थेले पर लिखी हुए नाम व मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उधर, पलवल जांच अधिकारी ए.एस.आई. उपदेश ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचन मिली कि गांव जैंदापुर स्थित खेत में एक थैले में नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो गांव जैंदापुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह कारपेंटर का कार्य करता है। गत आठ जनवरी की शाम करीब साढ़े चार बजे वह बाइक पर सवार होकर पलवल से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में कृष्ण के पेट में दर्द हुआ और बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर खचेडु के खेत में शोच के लिए चला गया। पीड़ित जब खेत में पहुंचा तो उसने वहां पर एक सफेद व संतरी रंग का थैला पड़ा देखा। कृष्ण ने जब थैला खोला तो उसमें एक नवजात बच्ची मृत पड़ी हुई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति या महिला ने अपनी पहचान छुपाने को लेकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025