व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: सरकारी महकमों में आजकल रिश्वत लेने-देने का मामला बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है और जागरूक नागरिक ऐसे सरकारी अधिकारियों को आड़े हाथों भी ले रहे हैं। बावजूद इसके इनको मोटी रिश्वत के तौर पर मिलने वाले नोटों के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ताज नगरी आगरा में। मामला है, आगरा के खेरागढ़ तहसील का जहाँ एसडीएम के पेशकार का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल हुआ। एसडीएम के पेशकार कौशल अस्थाना व्यक्ति से 151 की जमानत के नाम पर रुपये लेते हुए वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहे हैं और साथ ही आश्वासन भी दे रहे हैं काम होने का। वीडियो वायरल होने से जहाँ प्रसाशन में हड़कंप मच गया है वहीं देखना दिलचस्प होगा कि सरकारी महकमा अपने अधिकारी के खिलाफ क्या कदम उठाता है? आपकी जानकारी के लिये बताते चलें कि खेरागढ़ के एसडीएम रजनीकांत पाण्डेय हैं।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025