- पहली बार ओलम्पिक टिकट हासिल करने वाली फेंसिंग खिलाड़ी भवानी देवी का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत वैन (सचिन / सूरज - दिल्ली एयरपोर्ट) :: भारत की तरफ से पहली बार फेंसिंग (तलवारबाज़ी) में ओलम्पिक का कोटा हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी भवानी देवी का आज दिल्ली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। फेंसिंग यानि कि तलवारबाज़ी जिसका सम्बन्ध भारत की भूमि से सदियों पुराना रहा है लेकिन इस खेल में आधुनिक युग में भारत की पहली खिलाड़ी पहुंची है, जिसका नाम है भवानी सिंह जो भारत के दक्षिण में स्थित चेन्नई से सम्बन्ध रखती है। भवानी का कहना है कि वह ओलम्पिक में पदक जीतने के लिये जी-जान से जोर लगा देंगी और जितनी देशवासियों को उनसे उम्मीद है उससे अधिक ही कुछ आउटपुट देंगी। सुनिये क्या कहा ओलम्पिक टिकट हासिल करने के बाद भवानी ने जब वह देश की राजधानी दिल्ली पहुंची।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025