वैन (लोकेन्द्र कुमार - बिजनौर, उत्तर प्रदेश) :: बिजनौर के गिलाड़ी गांव मे देर रात एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत का पता जब परिजनों को चला तो मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बमुश्किल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मामला नहटौर थाना क्षेत्र के गांव गिलाड़ी का है। जहां पर युवक देर रात घर से टॉयलेट करने के बहाने निकला था। तभी कुछ देर बाद युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक की मौत से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के भाई ने बताया कि हमारे भाई ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस हर पहलू पर मौत का राज तलाश रही है। बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025