वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: आगरा थाना ताजगंज के देवरी रोड पर आज उस वक्त सनसनी फैल गयी जब आलू के खेत में सोने गए 25 वर्षीय पवन की खून से लथपथ डेडबॉडी मिली। जैसे ही सूचना परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी एस.एस.पी., एस.पी. सिटी ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की तो पता चला कि पवन की बेरहमी से हत्या की गई है। पवन के सर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। आशंका जताई जा रही है कि पवन की हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है, लेकिन मौके पर पहुंचे एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि मुकद्दमा दर्ज कर सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। घटना का आवरण करने के लिए टीम गठित कर दी गयी है। शीघ्र खुलासा होगा।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025