वैन (अजीत कुमार - दिल्ली) :: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जोर देकर यह बात कही कि चुनाव आयोग की तरफ से अब कोड-ऑफ़-कंडक्ट के तहत अब नई घोषणाओं पर पाबंदी लगा दी गई है लेकिन फरवरी के शुरुआत में हर बार घोषित होने वाले बजट पर हमें कोई आपत्ति नहीं। हम कहते हैं बीजेपी बजट में जी भर कर करे घोषणायें लेकिन तरीका चाहे कोई भी हो बस फायदा दिल्ली का होना चाहिये।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025