वैन (कुणाल कुमार - सुपौल, बिहार) :: चमकी बुखार से बिहार में मची हाहाकार को लेकर राजद ने आज समाहरणालय पुलिस लाइन में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया। पिपरा के राजद विधायक यदुवंश यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में हुए चमकी बुखार को लेकर जान गंवा चुके बच्चों के लिए कहा कि ना तो राज्य सरकार कुछ कर कर रही है और ना ही केंद्र सरकार कुछ कर रही है। मृतक बच्चों के परिवार को 1000000 का मुआवजा दें, साथ ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025