वैन (ताज़ीम राणा - बिजनौर, उत्तर प्रदेश - 22.02.2022) :: कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हुई हत्या की चिंगारी यूपी के बिजनौर तक जा पहुंची है सड़कों पर उतरकर बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक कर अपने गुस्से का इजहार करते हुए हत्यारे के खिलाफ फांसी की गुहार लगाई। कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हुई हत्या के बाद बिजनौर की सड़कों पर तमाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा बाजी करते हुए कहा कि हर्ष के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए साथ ही हत्यारों की फांसी की सजा हो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जिहादियों का पुतला भी फूंका साथ ही मृतक हर्ष के परिवार को एक करोड़ रुपए सरकार मुआवज़ा दे व परिवार को सरकारी नौकरी मुहैया कराए । दोषियों को सजा नहीं मिलती तो बजरंग दल सड़कों पर उतरकर खुद सक्षम होगा।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025