और ये बड़ी खबर जनपद अलीगढ़ से थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गाँव हरदोई में हुई युवती की दर्दनाक हत्या को दिया अंजाम ,बाजरे के खेत में युवती की गला काटकर की हत्या , युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी एक दिन पहले हुई लापता दूसरे दिन खेत में मर्त मिली बेटी इस मामले में अज्ञात लोगों के नाम दी तहरीर ,वही इस अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच कर जल्द किया जाएगा खुलासा । अलीगढ़ आगरा रोड राठी हॉस्पिटल के पास एक्टिवा सवार 70 वर्षीय व्यक्ति को रोडवेज बस ने रौंदा आनन-फानन में राहगीरों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया ,पुलिस द्वारा उसके बाद पोस्टमार्टम ले जाया गया , रोडवेज बस चालक के खिलाफ दी तहरीर,
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025