व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल के हथीन गांव के कौंडल में स्वामी दयाल के मेले के अवसर पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। मेले में दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती 31 हजार रुपए की ग्राम पंचायत के सरपंच संदीप तेवतिया द्वारा करवाई गई। जो हथीन के गांव बुराका के शमशाद पहलवान ने झज्जर के गांव जटखेड़ी के सुखसेन पहलवान को पराजित कर अपने नाम की। ग्राम पंचायत कोंडल के सरपंच संदीप तेवतिया ने बताया कि खेलो को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष हथीन के गांव कोंडल में स्वामी दयाल के मेले के अवसर पर विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। जिसमें दिल्ली, हरियाणा व यूपी के नामी पहलवानों भाग लेते है। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती 31 हजार रुपए की हथीन के गांव बुराका के शमशाद पहलवान ने झझर के गांव जटखेड़ी के सुखसेन पहलवान को पराजित कर जीत ली। 21 हजार की कुश्ती भीष्म पहलवान की बराबरी पर छूटी। 11 हजार रुपए की कुशती पर मनीष और साबिर के बीच के जबर्दस्त मुकाबला हुआ। जिसमें कुश्ती बराबरी पर छुट्टी। 31 सौ रुपए की कुश्ती आजाद व नरेश के बीच हुई। जिसमें आजाद पहलवान ने कुश्ती जीती। 31 सौ रुपए की कुश्ती भीम व वसीम के बीच हुई। जिसमें भीम ने कुश्ती जीती। 21 सौ रुपए की कुश्ती गौरव व खलील के बीच बराबरी पर छूटी। दंगल में कुश्ती 31 हजार रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक की सौकडो कुश्तीया कराई गई। जिसका दर्शकों ने जमकर आनंद लिया। इस मौके पर चरण सिंह पहलवान सहित अन्य खलीफाओं का भी पगड़ी बांधकर दंगल कमेटी की तरफ से सम्मान किया गया।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025