वैन (श्रीनगर ब्यूरो) :: भारतीय सेना द्वारा हर तरीके से मात खाने और वैश्विक पटल पर भी मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। जब मन करे तब पाकिस्तानी सैनिक सीमापार से गोलीबारी करना शुरू कर देते हैं। वहीं भारतीय सेना हर बार उनको मुंह तोड़ जवाब देते हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने LOC पर कल रात पुंछ-रजौरी में सीजफायर का उल्लंघन कर मोर्टार भी दागे जिसका भारतीय सेना ने जबरदस्त जवाब देते हुए उनकी कई चौकियों को तबाह करने के साथ ही कई सैनिक भी मार गिराये। इस कार्रवाई के बाद चीन ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की। पाकिस्तान द्वारा पीओके में बड़ी साजिश रची जा रही है जिसके तहत उसने बीते बुधवार उड़ी सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की थी। गोलाबारी में 18 मराठा लाई के जेसीओ बृजेश कराटे शहीद हो गये थे वहीं, चुरुंदा गांव की रहने वाली एक भारतीय नागरिक नसीमा बेगम की मौत भी हो गई थी।
On Fri, May 9, 2025