उत्तर प्रदेश (राज ठाकुर राजावत - मथुरा - 15.05.2021) :: सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान के आहान पर घर घर मनाया गया हर्ष उल्लास के साथ परशुराम का अवतरण दिवस एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए हवन वही संस्थान एवं ब्रह्म भारती पत्रिका की संयुक्त तत्वाधान में कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी स्थित संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा द्वारा अपने निवास पर भगवान परशुराम का अवतरण दिवस मनाया गया भगवान परशुराम की छवि पर सर्वप्रथम संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से माल्यार्पण किया गया भगवान की आरती उतारी गई नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से विप्र समाज की गरीब कन्याओं की शादी हेतु सहयोग के अंतर्गत 27 मई को होने वाली विप्र समाज की तीन लड़कियों की शादी हेतु संस्थान द्वारा प्रत्येक को 11000 का चैक तथा अन्य गिफ्ट सामान दिए इस अवसर पर ब्रह्मा भारती पत्रिका परशुराम विशेषांक का विमोचन अध्यक्ष द्वारा किया गया यह पत्रिका पूरे मथुरा जनपद में विप्रो को निशुल्क बांटी जाती है इस अवसर पर वर्चुअल सम्मान भी किए गए जिनमें 11 समाजसेवियों श्री राम प्रकाश शर्मा पूर्व संयोजक परशुराम शोभायात्रा अशोक कुमार शर्मा मुकेश शर्मा एडवोकेट संजय गौड़ एडवोकेट ( डी जी सी)श्री गोपाल प्रसाद शुक्ला एडवोकेट श्री अजय शर्मा मुंबई विजय रिणवा जगदीश प्रसाद शर्मा आदि समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष द्वारा समस्त विप्रो को अवतरण दिवस की बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा की समाज से बढ़कर कोई अन्य नहीं हो सकता इसलिए समाज को एकजुटता में रहना चाहिए सचिन नारायण प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में कोरोना महामारी से बचाव हेतु एक हवन उपस्थित बंधुओं द्वारा किया गया भगवान परशुराम जी से प्रार्थना की गई जिस प्रकार आपने आताताइयो का विनाश किया उसी प्रकार इस कोरोना महामारी से देश को मुक्त कराएं इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिवाकर आचार्य युवा अध्यक्ष पंकज शर्मा दिलीप पांडे मुकुट मणि शर्मा महेंद्रदत्त आचार्य अजय शर्मा विवेक प्रेमी जयेश आचार्य प्रशांत शर्मा एडवोकेट इंजीनियर जयप्रकाश मैथिल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेl प्राचीन मंदिर श्री केशव देव जी के 24 अवतार के दर्शन प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशवदेव जी महाराज में अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर भगवान का पंचामृत अभिषेक मंत्र उच्चारण के बीच सेवायत मुन्नी लाल गोस्वामी गौरव गोस्वामी डॉ अमित गोस्वामी गोस्वामी हाथरस वालों के नेतृत्व में संपन्न हुआ भगवान श्री केशव की छवि मैं विराजमान 24 अवतारों को चंदन लेपन किया गया जो कि विगत 3 दिनों से सेवायतो द्वारा चंदन घिसा जा रहा था भगवान का सत्तू खरबूजे फालसेब शरबत का भोग लगाया गया अब आरती उतारी गई इस अवसर पर सुरेश जी अग्रवाल मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा कमेटी अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा एडवोकेट बिहारी लाल गोस्वामी श्यामाचरण गोस्वामी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित बिहारी लाल गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कोरोना के चलते यह सब कार्यक्रम मंदिर के प्रांगण में अंदर ही अंदर संपन्न हुआl
On Sun, May 11, 2025
On Sat, May 10, 2025