वैन (जगदीश गोकुलिया, तहसील व्यूरो - गोवर्धन, मथुरा - 29.06.2023) :: गुरु-पूर्णिमा मुड़िया मेला की व्यवस्थाओं को लेकर एसएसपी और डीएम सख्त नजर आ आए और व्यवस्थाओं को बड़ी संजीदगी से संभालते हुए स्वयं प्रत्येक बिंदु पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीएम व एसएसपी ने बार बार परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा प्वाइंट का निरीक्षण किया। इससे पुलिस और प्रशासन के अधीनस्थ अधिकारियों में खलबली मच गई और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सजग रहे। दोनों अधिकारीगणों की कार्यशैली से सभी ब्रजवासी बहुत प्रभावित दिखे और प्रशंशा करते दिखाई दिए। डीएम और एसएसपी व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने और गिरिराज धाम में परिक्रमार्थ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। डीएम पुलकित खरे द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिकारीगण मेला ड्यूटी को सेवा भाव से करें जिससे करोड़ों की तादाद में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मुड़िया मेला के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के अलावा आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को परिक्रमा मार्ग पर कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए सभी पुलिसकर्मी सजग रहें। डीएम पुलकित खरे ने एसएसपी शैलेश पांडेय, सीडीओ मनीष मीना के साथ राजकीय मुडि़या मेला और गिरिराज परिक्रमा क्षेत्र में लगाये गये पीए सिस्टम सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, डीएम ने पीए सिस्टम के माध्यम से परिक्रमा मार्ग में लगे सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों की सजगता परखी, पीए सिस्टम लाउड स्पीकर पर पुलिसकर्मियों का आवाज लगा कर सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिये।
मुड़िया मेले की व्यवस्था में प्रशासन की मौजूदगी
मुड़िया पूर्णिमा मेला में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए 3000 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। घुड़सवार पुलिसकर्मी भी परिक्रमा मार्ग में हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही वॉच टावरों पर पुलिसकर्मी हर स्थिति से निपटने को मुस्तैद रहेंगे। 21 किलोमीटर के परिक्रमा मार्ग और प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस के 2272 जवानों की तैनाती की गई है, इसके अलावा 700 पुलिस कर्मी जीआरपी और आरपीजी के साथ राजस्थान की सीमा में पडोसी राज्य की पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। पड़ोसी राज्य की पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। इसमें 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 22 सीओ, 91 इंस्पेक्टर, 479 सब इंस्पेक्टर, 1673 कांस्टेबल, दो कंपनी पीएसी, दो प्लाटून फ्लड मेला की व्यवस्थाएं संभालेंगी।
मुड़िया मेला क्षेत्र को 9 सुपर जोन, 21 जोन व 62 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मेला के लिए 105 बैरियर, 52 पार्किंग स्थल, 31 वॉच टावर, 31 अस्थाई पुलिस चौकी, 5 खोया पाया केंद्र, 6 हेल्थ मोबाइल टीम लगाए गए हैं। प्रत्येक सुपर जोन में एडीएम और एसपी रैंक के अधिकारी एवं जोन में एसडीएम सीओ और सेक्टरों में इंस्पेक्टर, तहसीलदार भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखेंगे। वहीं सीडीओ मनीष मीना, योगानंद पांडेय, मेलाधिकारी एडीएम विजय शंकर दुबे, नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुन बिसेन, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, एसडीएम गोवर्धन कमलेश गोयल, क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा, तहसीलदार अजीत कुमार, थानाध्यक्ष ओम हरि वाजपेयी उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कंधे से कंधा मिलाकर व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहना रहे है, और व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाए हुए हैं।
गुरुपूर्णिमा मेले पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन द्वारा 05314/05313 मथुरा जंक्शन-कासगंज-मथुरा जंक्शन मेला विशेष गाड़ियों का संचालन मथुरा जंक्शन एवं कासगंज से 27 जून से चार जुलाई 2023 तक आठ फेरों में ठहराव के साथ किया जाएगा। 05314 मथुरा जंक्शन -कासगंज मेला विशेष गाड़ी मथुरा जंक्शन से दोपहर 2.05 बजे, मथुरा छावनी से दोपहर 2.20 बजे, हाथरस सिटी से दोपहर 2.57 बजे, सिकंदराराऊ से 3.27 बजे तथा मरहरा से दोपहर 3.47 बजे प्रस्थान कर कासगंज शाम 4.15 बजे पहुंचेगी, जबकि 05313 कासगंज-मथुरा जंक्शन मेला विशेष गाड़ी कासगंज से शाम 4.50 बजे, मरहरा से शाम 5.04 बजे, सिकंदराराऊ से 5.20 बजे, हाथरस सिटी से शाम 5.50 बजे, मथुरा छावनी से शाम 6.56 बजे प्रस्थान कर मथुरा जंक्शन पर शाम 7.40 बजे पहुंचेगी।
Responses
Leave your comment