डांट खाकर घर से निकला 9 वर्षीय बच्चा चाइल्ड हेल्पलाइन व स्टेड क्राइम ब्रांच की टीम ने सकुशल परिवार से मिलवाया

वैन (पलवल - हरियाणा ब्यूरो - 14.09.2021) :: बुआ और फूफा की डांट खाकर गत 9 सितंबर को घर से निकला 9 वर्षीय बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन व स्टेड क्राइम ब्रांच की टीम ने सकुशल उसके परिवार से मिलवा दिया है। बच्ची से मिलने के बाद परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन व स्टेड क्राइम ब्रांच की टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

चाइल्ड हेल्प लाइन टीम की काउंसलर रचना गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 9 सितंबर को उन्हें जीआरपी पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पलवल रेलवे स्टेशन पर उन्हें एक बच्ची लावारिस अवस्था में घूमती हुई मिली है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम की सदस्य सोनिया के साथ मौके पर पहुंची और मौके पर स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम को भी बुला लिया और जब टीम ने बच्ची से उसके परिजनों के बारे में पूछता का प्रयास किया। तो बच्ची डरी सहमी हुई थी जिस कारण वह कुछ नहीं बता पा रही थी और वह लगातार रो रही थी। टीम ने बच्ची को समझा-बुझाकर चुप कराया और उससे जब अगले दिन प्यार से पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि वह उड़ीसा की रहने वाली है और उसके पिता भूरा ने उसे दिल्ली स्थित अपने फूफा के घर पढ़ने के लिए भेजा था। लेकिन वहां पर उसकी  भुआ व फूफा उससे जबरन घर का कामकाज करवाते थे। गत 9 सितंबर को किसी बात को लेकर उसके बुआ और फूफा ने उसे डांट दिया। जिससे आहत होकर वह दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर पलवल रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने स्टेट क्राइम ब्रांच से एएसआई राधारमण की मदद से उड़ाई पुलिस की मदद लेकर बच्ची के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें पलवल आने के बोला। सोमवार को बच्ची का पिता भूरा उसे लेने के लिए पलवल पहुंचा। जहां पर कागज़ी कार्रवाई के बाद स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्ची को उसके पिता से सकुशल मिलवाया। बच्ची से मिलने के बाद पिता ने चाइल्ड हेल्पलाइन व स्टेट क्राइम ब्रांच पलवल की टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Responses

Leave your comment