Menu
- दुकान के बाहर सामान रखने की करी है शिकायत, दुकानदार के गुर्गे ने दी व्यापारी को धमकी वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 03.08.2022) :: आगरा में एक दुकानदार को सिर काट देने की धमकी मिली। उन्होंने दवा बाजार के एक दुकानदार को रास्ते में सामान रखने से रोका था। आरोप है कि दुकानदार ने एक बदमाश के जरिए व्यापारी को धमकी दिलवाई। पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नेहरू एनक्लेव सदर निवासी सुनील बंसल की कोतवाली थाना क्षेत्र में मुबारक महल बिल्डिंग में दवा की दुकान है। उनका आरोप है कि पड़ोसी हरिमोहन गुप्ता, उनका बेटा अंशुल गुप्ता, सुनील गुप्ता, टिनचु गुप्ता, तरु गुप्ता, संदीप गुप्ता, आर एस ड्रग हाउस और आर के सर्जिकल अपनी दुकान के बाहर सामान रख देते हैं। इस कारण उनकी दुकान का रास्ता ब्लाक हो जाता है। इस बात से परेशान होकर कई बार उनसे मना किया गया। समस्या हल नहीं होने पर उन्होंने आईजीआरएस से शिकायत दर्ज कराई थी। सुनील बंसल ने बताया कि पड़ोसी ने शाहरुख नाम के दबंग को अपने पास नौकरी पर रखा हुआ है। यह दबंग मंगलवार को उनके पास आया और धमकी दी कि अगर शिकायत की तो सरेआम सिर काट दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक शाहरुख खान समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
On Thu, Sep 28, 2023
On Tue, Sep 26, 2023