भाजपा सरकार का... बहिष्कार

2019 के चुनाव से पहले अपनी समस्याओं को लेकर आम जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई दे रहा है। जिससे बीजेपी की समस्या बढ़ती नजर आ रही है। अगर बात उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की करे तो यहाँ तकरीबन एक महीने के अंदर दो विधानसभाओं में तीन जगह पोस्टर, बैनर लगाकर बीजेपी का बहिष्कार करने के मामले सामने आ चुके है। सबसे पहले तो मुजफ्फरनगर की बुढाना विधान सभा के एक गाँव बवाना में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर बीजेपी के विरोध में गाँव मे पोस्टर लगाकर बहिष्कार करने का मामला सामने आया था। उसके बाद मुजफ्फरनगर की ही सदर विधान सभा के मौहल्ले जनकपुरी में मौहल्ले वासियो ने बीजेपी विरोधी बैनर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। गुरुवार को सदर विधानसभा के ही एक ओर मौहल्ले रामपुरी में आम जनता ने अपनी समस्याओं को लेकर मौहल्ले में कई जगह बैनर टांगकर मौहल्ले वासियो द्वारा जमकर बीजेपी के खिलाफ नरेबाज़ी कर बीजेपी का बहिष्कार किया,बैनर में साफ साफ लिखा है कि ''बीजेपी नेताओं का मौहल्ले में आना मना है'',मौहल्ले वासियो ने इस विरोध के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमने यहाँ पोस्टर इसलिए लगाए है हमारे यहाँ बिजली की समस्या है रास्ता नहीं बना है बच्चे और बूढ़े पानी में गिर जाते है। ऐसी पार्टी और नेताओ का क्या फायदा जो हमारी समस्या का संधान नहीं कर सकते है। कई बार नेताओ के पास जाकर उन्हें बताया की रास्ता साफ़ करा दो यहाँ की सड़क बनवा दो। सांसद संजीव बालियान जी के पास भी गए , विधायक कपिल देव अग्रवाल और विधायक प्रमोद ऊंटवाल दोनों विधायकों के क्षेत्र में ये मौहल्ला आता है। अगर हमारी माँगे पूरी नहीं हुई तो पूरा क्षेत्र बीजेपी और अन्य किसी भी पार्टी को वोट नहीं देगा।

Responses

Leave your comment