उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समीक्षात्मक बैठक की

आरा (रामा शंकर - 10.09.2022) :: उप मुख्यमंत्री, बिहार-सह- प्रभारी मंत्री, भोजपुर जिला द्वारा समाहरणालय भवन, सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक की गयी।

सर्वप्रथम जिला के विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा पी0पी0टी0 के माध्यम से की गयी। जिसमें आपदा (बाढ़ एवं सुखाड़), जल-जीवन हरियाली योजना, स्वास्थ्य विभाग, खनन विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पुलिस विभाग, मद्य निषेध विभाग एवं अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी।

(1) सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे सभी अपने-अपने विभाग अंतर्गत आगामी तीन माह में किये जाने वाले कार्यों के संदर्भ में कार्य योजना तैयार करेंगे एवं उसी के अनुरूप कार्य करेंगे।

(2) नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा को निदेश दिया गया कि आरा शहर में साफ-सफाई के निमित कचरा प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं शहर की साफ-सफाई नियमित रूप से कराते रहेंगे।

(3) समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध खनन की रोकथाम हेतु मिशन प्रहार शुरू किया गया है। साथ ही अवैध खनन को रोकने के लिए 04 हाईस्पीड मोटर वोट खरीदा गया है, जिससे लगातार सोन नदी में गश्ती कर अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर निगरानी की जा रही है।

(4) जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बालू उत्खनन वाले प्रखंडों में कुल 108 उच्च विद्यालयों का चयन मिशन कायाकल्प के तहत किया गया है। जिसमें विद्यालयों के बुनियादी सुविधाओं एवं संरचनाओं में परिवर्तन तथा शैक्षणिक वातावरण/ गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा। साथ ही शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

(5) यातायात को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से भोजपुर जिला अंतर्गत आउटर रिंग रोड के निर्माण के निमित कार्य योजना/ नक्शा तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा को दिया गया।

(6) उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिलान्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने के संदर्भ में माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-प्रभारी मंत्री, भोजपुर जिला को अवगत कराया गया। इस संदर्भ में सिविल सर्जन, भोजपुर को निदेश दिया गया कि स्वास्थ्य व्यवस्था यथा सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था के बहाल करने के निमित कार्य योजना तैयार करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

(7) माननीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के पथ यथा लसाढ़ी शहीद स्मारक से दुबौली तक, वरूणा गाव से नोनार तक एवं अन्य पथों के निर्माण/ मरम्मति के संबंध में अवगत कराया गया। इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा/ ग्रामीण कार्य विभाग को निदेशित किया गया कि अविलंब उक्त पथ के निर्माण/ मरम्मति के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

(8) कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल, भोजपुर को निदेश दिया गया कि नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुचाने के निमित सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

(9) आरा शहर के सड़क की मरम्मति कराने के संदर्भ में जनप्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया। जिस पर कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा/नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

Responses

Leave your comment