भारतीय कराटे टीम के खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में तीन ब्रांज व तीन सिल्वर पदक किये अपने नाम

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 14.09.2022) :: बीते 6 से 11 सितंबर तक बर्मिंघम में आयोजित हुई 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे प्रतियोगिता में भिवानी निवासी भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण के नेतृत्व में रवाना हुई भारतीय कराटे टीम के 6 खिलाडिय़ों में से 3 से ब्रांज तथा 3 ने सिल्वर पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम विश्व भर में चमकाने का काम किया है। जिसके बाद खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। बता दे कि पदक विजेता खिलाड़ी स्थानीय कोंट रोड़ स्थित भारत मार्शल आर्ट एंड फिटनेस अकेडमी के खिलाड़ी है तथा कोच अनिल श्योराण की देखरेख में अभ्यास करते है। भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि बर्मिंघम में आयोजित 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे प्रतियोगिता में भिवानी से अमन ने ब्रांज मैडल, निहारिका ने ब्रांज मैडल, हिसार से यशवीर सिल्वर व भूपेंद्र ने ब्रांज, झज्जर से विशाल सहरावत ने सिल्वर एवं गुरूग्राम से सुधीर सहरावत ने सिल्वर पदक हासिल किया। कोच ने कहा कि कोच अनिल श्योराण ने कहा कि खेल व खिलाड़ी किसी भी देश की शान होते हैं। खिलाडिय़ों की बदौलत ही हमारे देश का झंडा समय-समय पर विदेशों में शान से फहरता है और इस शान में उस समय चार चांद लग जाते हैं, जब विजेता खिलाड़ी अपने प्रदेश व जिले से हो। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भिवानी रोजाना नए आयाम छू रहा है तथा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि भिवानी को कुश्ती व बॉक्सिंग की नगरी कहा जाता है, लेकिन अब भिवानी के कराटे खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व भर में मनवा रहे है तथा कराटे क्षेत्र में पदक जीत रहे है तथा वह दिन दूर नहीं, जब भिवानी जिला को कराटे खेल के नाम से जाना जाएगा।

Responses

Leave your comment