विकास की प्रक्रिया में मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान - श्रमाधीक्षक

बिहार ब्यूरो (कोईलवर) :: विकास की प्रक्रिया में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए सरकार ने श्रमिकों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं की शुरूआत किया है। इन योजनाओं के लाभ के लिए श्रमिक निबंधन आवश्यक है। निबंधन की प्रक्रिया बिल्कुल सरल है। उपरोक्त बातें श्रमाधीक्षक भोजपुर श्रीमती प्रियंका ने ‘नई आशा‘ द्वारा गीधा मध्य वि में आयोजित ‘श्रमिक निबंधन सह स्वास्थ्य शिविर‘ का उद्घाटन करते हुए कहा। प्रियंका ने कहा कि मजदूर की अर्हता रखने वालों का निबंधन के लिए सिर्फ आधार कार्ड, खाता एवं तस्वीर चाहिए। निबंधन के बाद अलग-अलग अवसरों पर मजदूर को सपरिवार लाभ मिलता है। मुख्य अतिथि ईं सियाराम सिंह ने कहा कि विकास के लिए जागरूकता आवश्यक है। ‘नई आशा‘ द्वारा महादलित परिवारों के द्वार पर अवसर प्रदान करना काफी सराहनीय है। उन्होंने हर संभव सहयोग की बातें कही। डॉ राजकुमार ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए खानपान एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील किया। कौशल विकास के प्रखंड प्रतिनिधि धर्मेंद्र पांडे ने मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। पीएनबी गीधा के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों को बैंक खाता का लाभ बताया। डाॅ भीम सिंह भवेश ने कहा कि गीधा मुसहर टोला के सम्पूर्ण विकास मे यह अभियान महत्वपूर्ण है। स्वागत प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, संचालन एलईओ कोईलवर संजय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मंजू देवी ने किया। शिविर में 107 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गइंर्। श्रम विभाग द्वारा 59 मजदूरों का निबंधन हेतु फॉर्म भरा गया। मौके पर एसबी कॉलेज एनएसएस के अकाश, अमन एवं महाराजा पासवान सहित आलोक कुमार सिंह, श्रीधर श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, राहुल बच्चन, धरमू राम, सुनीता देवी, राजेंद्र राम।

Responses

Leave your comment