नेशनल गेम्स में कांस्य पदक विजेता सम्मानित; भिवानी के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अपनी अलग पहचान

वैन (भिवानी ब्यूरो, हरियाणा - 20.11.2023) :: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के मुक्केबाजों की प्रतिभा से दुनिया अवगत है। मिनी क्यूबा भिवानी के मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर यह बता दिया है कि भिवानी की माटी खिलाडिय़ों को पैदा करने के लिए जानी जाती है। यह बात टीम श्याम सुंदर की तरफ राकेश बसोड़, सुनील शास्त्री, ममता राजपूत ने गोवा में आयोजित हुए 37वें नेशनल गेम्स में हाई जंप इवेंट कांस्य पदक विजेता सुमित कुमार को रविवार को गांव हालुवास, मजरा देवसर में सम्मानित करते हुए कही। इस दौरान पदक विजेता खिलाड़ी का विजय जुलसू भी निकाला गया। उन्होंने कहा कि खेल नगरी भिवानी के खिलाडिय़ों ने ने विश्व भर में जिला की अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि भिवानी की माटी ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाडिय़ों को पैदा किया है, जो कि देश को गौरवांवित करने का काम करते है। उन्होंने कहा कि गोवा गेम कलारीपट्टी (हाई जंप इवेंट) में सुमित कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि उम्मीद उम्मीद है कि सुमित भविष्य में भी होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इस तरह क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करता रहेगा। इस दौरान पदक विजेता खिलाड़ी सुमित ने अपनी जीत का श्रेय कोच व परिजनों को दिया। इस अवसर पर राकेश कितलाना, संदीप, रामवीर सहित अनेक खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment