हरियाणा में नियम 134ए के तहत नौवीं से बारहवीं कक्षाओं में दाखिले की समय सारिणी जारी

वैन (अम्बाला ब्यूरो) :: शिक्षा विभाग द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और बीपीएल बच्चों को प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियम 134ए के तहत दाखिला दिलवाने की समय सारिणी जारी की गई है। इस समय सारिणी के अनुसार नौवीं से 10 जमा 2 कक्षा में प्रवेश के लिए सभी मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों को 20 मार्च तक अपने नोटिस बोर्ड पर कक्षा वार 134ए के तहत रिक्तियां प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में प्रवेश की परीक्षा 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ऊमा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन रिक्तियों के आधार पर आर्थिक रूप से कजोर वर्ग और बीपीएल परिवारों के बच्चे 20 मार्च से 10 अप्रैल तक सम्बन्धित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा यह आवेदन विभाग की वैबसाईट पर भी ऑनलाईन दर्ज करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के पश्चात 12 अप्रैल को परीक्षा के लिए योग्य छात्रों की सूची खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय में प्रदर्शित की जाएगी और 15 अप्रैल को असेसमैंट टैस्ट आयोजित किया जाएगा। इस टैस्ट का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया जाएगा, जो बीईओ कार्यालय में देखा जा सकता है। इस अधिनियम के तहत योग्य विद्यार्थियों के लिए दाखिले का पहला ड्रा 22 अप्रैल को निकाला जाएगा और ड्रा के आधार पर 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। शेष बची सीटों पर दूसरा ड्रा 2 मई को निकाला जाएगा और इस ड्रा के आधार पर 3 व 4 मई को दाखिले लिए जा सकते हैं।

Responses

Leave your comment