दिल्ली में फूंकी कार तो मेरठ में पुलिस चौकी; प्रदर्शन से सड़कों पर हाहाकार - दिल्ली में कई जगह रास्ते बन्द

वैन (दिल्ली ब्यूरो) :: दिल्ली के दरियागंज इलाके में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन के साथ मार्च निकाला जिसने एक कार को आग के हवाले कर दिया। मामले से हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल के साथ-साथ वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को खदेड़ा। इसी के साथ एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने की भी खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करने की कड़ी में लाठीचार्ज करने के साथ वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए जब राजधानी दिल्ली को भी प्रदर्शनकारियों ने नहीं बख्शा तो दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में कुछ रास्ते बंद कर दिए हैं जिनकी वजह से दिल्ली के अन्य रास्तों पर जाम लग गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए मंडी हाउस से आइटीओ तक यातायात बंद कर दिया है जबकि दरियागंज के बंद रास्ते को अभी खोल दिया गया है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे इस रास्ते का प्रयोग नहीं करें।

Responses

Leave your comment