जनता को जागरूक कर लक्ष्य को प्राप्त करना संभव है - डा. शशि

वैन (उमेश कुमार विप्लवी - लालगंज,वैशाली, बिहार) :: जनता को जागरूक कर सरकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना संभव है. उक्त बातें लालगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण ने स्वयंसेवी संस्था जनसेवा के बैनर तले अस्पताल परिसर में पंचायत स्तरीय जनसेवक स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही. उन्होनें सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के उदेश्य से प्रत्येक पंचायतों में जनसेवा द्वारा दो जनसेवक नामक स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को कार्यरत करने की पहल की सराहना करते हुये कहा कि लक्षित लाभार्थियों में जागरूकता अभाव हीं सरकारी योजनाओं की विफलता का मुख्य कारण है. वहीं दूसरी ओर मुख्य प्रशिक्षक प्रिति कुमारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास, आयूषमान भारत स्वास्थ बीमा, समाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या सुरक्षा, जननी बाल सुरक्षा, सूचना के अधिकार, रोजगार गारंटी, जनधन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर लाभार्थियों को जागरूक करने के अलावे हर संभव सहयोग करने का निर्देश दी गई. कार्यक्रम की अधयक्षता जनसेवा के सचिव प्रणव कुमार हरपुरी तथा संचालन प्रखंड समन्वयक रीमा पटेल ने की. प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सक शिवनाथ साह, जयचन्द्र प्रसाद, राहुल कुमार, पुजा कुमारी, सुषमा कुमारी, शर्मिला कुमारी, संगीता देवी, सविता देवी, मधु कुमारी, श्वेता देवी सहित अन्य जनसेवक स्वयंसेवी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Responses

Leave your comment